Home Trending Viral And Latest Social Media Jokes On Whatsapp Facebook

मार्केट में नया है! लड़कियों के इस टैलेंट से क्या वाकिफ हैं आप?

Updated Sun, 28 May 2017 02:18 PM IST
विज्ञापन
viral and latest social media jokes on whatsapp facebook
विज्ञापन

विस्तार

वीकेंड पर कहीं घूमने भी नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान न हों, घर पर ही दिन को मजेदार बना डालिए.. यहां व्हॉट्सएप समेत सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लतीफे हैं, जो आपको ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देंगे। तो फिर देर किस बात की.., हो जाइए शुरू...

व्हॉट्सएप की महिमा

ये तो अच्छा हुआ कि 1947 में Whatsapp नहीं था....,

 वरना आजादी के लिए कोई जंग में उतरता ही नहीं..,

 लोग घर बैठे ही कहते कि...... 

इस msg को इतना फैलाओ कि अंग्रेज खुद
भारत छोड़कर भाग जाए।
😅😂😁😀🤓😕😮😛


... और चेले के आगे गुरु नतमस्तक!

गुरु जी ने students से पूंछा - माता पार्वती ने भगवान शिव को वर क्यों चुना ? कारण सहित बताओ ।😛
,
शिष्यl -
1- भगवान शिव कपडे नहीं पहनते थे इसलिए कपडे धोने का कोई
लफढ़ा ही नहीं था ।😛
,
2- माथे पर चांद विद्यमान है, लाइट ही लाइट बिजली जाने का डर नही।😛
,
3- जटाओं मे गंगाजी विराजती हैं पानी ही पानी , पम्प ख़राब होने की चिन्ता नहीं ।  
😍
,
4- कंद मूल फल जो भगवान शिव खाऐगै वही हम खाऐगे अर्थात खाना बनाने की जरूरत नही।😴
,
5- न सास न ननद मतलब कोई लडाई झगड़े का डर नहीं ।😍
,
गुरु जी विधार्थी के पैर
पकड़कर मुझे अपना शिष्य बना लो ब्रह्मज्ञानी😇😀😀😀


दांतों के डॉक्टर का जब ताऊ से पड़ा पाला...

डॉक्टर : तेरा दांत निकालना पड़ेगा
ताऊ - रपीये कितने लेगा ?
डॉक्टर: 200 रपीये
ताऊ : ये ले 50 रपीये ,
ढीला कर दे,
निकाल मैं खुद लूंगा।
😂 😂


आशिक की व्यथा!

तेरे जुल्मों-सितम का एक जरिया हो गया हूँ....
.
.
.

तेरे...... जुल्मों-सितम का एक जरिया हो गया हूँ.....
.
.
.
.

ऐ गर्मी कुछ तो रहम कर, मैं करिया  हो गया हूँ...!!
😆🤣😂


बेचारा पति!

Wife to Husband.. .. ..

Will you take me out for dinner today ?

Your options are:

A) YES

B) A

C) B


🤔🤔🤔🤔        💪😅😅😅🏃


लड़कियों का खास टैलेंट!

कुछ लड़कियों में इतना टैलेंट होता है की
.
.
smile पास करके बेचारे गोलगप्पे वाले की गिनती भुला देती है 😂😂😘

आज का ज्ञान:

जब पाप का घड़ा भर जाये तो.

घड़ा हटाकर ड्रम लगा देना चाहिये।
😂😂😂😂😂😂😂 

😀😀सुधरना नही है😜😜


अच्छी बातें!

किसी ने बर्फ से पूछा कि, आप इतनी
ठंडी क्यूं हो ?बर्फ ने बड़ा अच्छा जवाब दिया :-" मेरा
अतीत भी पानी; मेरा भविष्य
भी पानी..." फिर गरमी किस बात
पे रखूं ??क्या इंसान की भी
यही
स्थिति नहीं है।उसका अतीत भी
"खाली हाथ" एवं भविष्य भी
"खाली हाथ"फिर....? घमंड किस बात का 
👉TEMPLE में 6 अक्षर हैं और MASJID और CHURCHमें भी...!!

👉GEETA में 5 अक्षर हैं और QURAN और BIBLE में भी..!!

👉LIFE में 4 अक्षर हैं और DEAD में भी..!!

👉HATE में 4 अक्षर हैं और LOVE में भी...!!

👉NEGATIVE में 8 अक्षर हैं
और POSITIVE में भी..!!

👉FAILURE में 7 अक्षर हैं और SUCCESS में भी...!!

👉BELOW में 5 अक्षर हैं और ABOVE में भी..!!

👉CRY में 3 अक्षर हैं और JOY में भी..!!

👉ANGER में 5 अक्षर हैं और HAPPY में भी..!!

👉RIGHT में 5 अक्षर हैं और WRONG में भी..!!

👉RICH में 4 अक्षर हैं और POOR में भी...!!

👉FAIL में 4 अक्षर हैं और PASS में
भी...!!

👏अगर विरोधी शब्दों में भी समानता है, फिर अपनों में क्यों नहीं...?


 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree