Home Trending Record Breaking 63 Leaf Clover Grown By Japanese Man Setting A New Guinness World Record

World Record: जापानी शख्स ने उगाई खास तरह की घास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 01 Jul 2024 03:30 PM IST
सार

हाल ही में एक शख्स ने एक खास तरह की घास उगाई है, जो इतनी अनोखी है कि इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। शख्स ने 63 अलग-अलग पत्तियों वाला क्लोवर यानी तिपतिया घास उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

विज्ञापन
63 leaf clover
63 leaf clover - फोटो : https://www.guinnessworldrecords.com/
विज्ञापन

विस्तार

63 Leaf Clover Grown By Japanese Man: हाल ही में एक शख्स ने एक खास तरह की घास उगाई है, जो इतनी अनोखी है कि इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। दरअसल, जापान के रहने वाले योशीहारू वतनबे को दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति कहा जा रहा है। शख्स ने 63 अलग-अलग पत्तियों वाला क्लोवर यानी तिपतिया घास उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जापान में मान्यता है कि इस घास में जितनी अधिक पत्तियां होती हैं, उसे पाने वाला व्यक्ति भाग्यशाली होता है। बताया जा रहा है कि ऐसा करने वाले योशीहारू दुनिया के पहले व्यक्ति हैं।

यहां देखें तस्वीर-


 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2009 से योशीहारू वतनबे ने तीन से अधिक पत्तियों वाले तिपतिया घास को अपने घर के बगीचे में लगाने का सिलसिला शुरू किया था। वह 20 पत्तियों वाला तिपतिया घास उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक इसके लिए योशीहारू वतनबे ने पहले पौधे का क्रॉस-पॉलिनेशन कराया, जिसके बाद गजब का नतीजा देखने को मिला। इसका परिणाम ये रहा कि उनके बगीचे में 63 पत्तियों वाला तिपतिया घास उग आया। योशीहारू वतनबे का कहना है कि, 'इसकी पत्तियों की संख्या गिनना बेहद मुश्किल था। इस रिकॉर्ड तोड़ तिपतिया घास को गिनने में एक घंटे से ज्यादा समय लगा।' आपको बता दें कि, इससे पहले साल 2009 में शिगेओ ओबरा ने 56 पत्तियों वाला तिपतिया घास उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इस रिकॉर्ड को अब योशीहारू वतनबे ने तोड़ दिया है।

Viral Video: लड़की का टैलेंट देख खुली रह जाएंगी आंखें, बालों को सुखाने के लिए लगाया गजब का जुगाड़

योहशिहारू के बगीचे के चारों ओर तिपतिया घास के कई टुकड़े बिखरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि “तिपतिया घास एक आम पौधा है जो हर जगह पाया जाता है, इसलिए जब भी मैंने खेतों या पार्कों के पास चार पत्ती वाला, पांच पत्ती वाला, या सात पत्ती वाला तिपतिया घास देखा, तो उसे घर ले आया। इस तरह उन्होंने इस खास तिपतिया घास को विकसित किया।

 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree