Home Omg Lok Sabha Elections Food Discounts Free Health Checkups For Voters In Noida Know How To Claim

Lok Sabha Elections: मतदाताओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच, रेस्टोरेंट में 20% छूट, जानें कैसे मिलेगा लाभ

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 26 Apr 2024 03:31 PM IST
सार

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से तमाम तरह की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए नोएडा के एक हॉस्पिटल ने पांच दिन के लिए फुल बॉडी चेकअप फ्री करने का फैसला लिया है।

विज्ञापन
नोएडा में मतदाताओं के लिए खास छूट
नोएडा में मतदाताओं के लिए खास छूट - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज सुबह से मतदान जारी है। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से तमाम तरह की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए नोएडा के एक हॉस्पिटल ने पांच दिन के लिए फुल बॉडी चेकअप फ्री करने का फैसला लिया है। वहीं नोएडा के करीब 50 रेस्टोरेंट मतदाताओं को 20 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रेस्टोरेंट और अस्पताल लोगों को 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। नैशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया नोएडा चैप्टर हेड वरुण खेड़ा ने रेस्टोरेंट में 20 फीसद तक की छूट देने की पहल की है। साथ ही सेक्टर 137 स्थित एक अस्पताल की ओर से पांच दिन तक फ्री बॉडी चेकअप की सुविधा दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य गौतम बुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।

नोएडा के करीब 40 से 50 रेस्टोरेंट ने नीली स्याही दिखाने पर खाने के बिल में 20% की छूट देने की घोषणा की है। एनआरएआई नोएडा चैप्टर हेड वरुण खेड़ा का कहना है, कि चुनाव में अधिक से अधिक लोग हिस्सा लें इस उद्देश्य से नोएडा चैप्टर की ओर से ये खास पहल की गई है। हमें उम्मीद है कि फर्स्ट टाइम वोटर भी घर से बाहर निकलकर मतदान में भाग लेंगे और एक सशक्त सरकार बनाने में भागीदार बनेंगें। 

Mosquito Free Country: दुनिया का इकलौता देश जहां नहीं है एक भी मच्छर, वैज्ञानिकों के लिए भी बना रहस्य

कैसे मिलेगा मुफ्त स्वास्थ्य जांच का लाभ?
मतदान के बाद कोई भी मतदाता नीली स्याही का निशान दिखा कर अगले पांच दिन तक फ्री फुल बॉडी चेकअप का लाभ उठा सकता है। इसमें आप ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी, हृदय, लिवर, जांच के अलावा डॉक्टर से परामर्श तक की सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी-2 स्थित अस्पताल ने मतदाताओं को 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट देनी जा रही है। 

खाने के बिल पर मिलेगी 20% तक की छूट
26 और 27 अप्रैल को आप रेस्टोरेंट में अपनी स्याही वाली उंगली दिखाकर बिल पर 20% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको अतिरिक्त आईडी प्रमाण की कोई आवश्यकता नहीं है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree