Home Omg Hanuman Jayanti 2024 These Famous Five Hanuman Temples Of India

Hanuman Jayanti 2024: इन मंदिरों में होंगे आपको स्वयंभू बजरंगबली के दर्शन, पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 23 Apr 2024 01:53 PM IST
सार

भारत में आज हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज हम आपको हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर भारत के प्रसिद्ध स्वयंभू हनुमान मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विज्ञापन
भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर
भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

 हनुमान जंयती 2024: इस साल हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है। इस दिन पवन पुत्र हनुमान का जन्म हुआ था। इस मौके पर हनुमान मंदिरों के दर्शन का भी महत्व है। आज हम आपको हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर भारत के प्रसिद्ध स्वयंभू हनुमान मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हनुमान जी स्वयंभू प्रकट हैं।


बालाजी मंदिर मेहंदीपुर (राजस्थान)
हनुमान जी के प्रसिद्ध स्वयंभू मंदिरों में एक है मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर जोकि अपनी गाथा, रहस्य, चमत्कार और महत्व के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। हनुमान जी के इस मंदिर में आपको ऐसी विचित्र परंपराएं व मान्यताएं देखने को मिलेंगी, जिससे आप हैरत में पड़ जाएंगे। इस स्थान को हनुमान जी का सबसे जाग्रत स्थान माना जाता है और यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं।


सालासर हनुमान मंदिर (राजस्थान)
हनुमान जी का यह प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में स्थित है। यहां भी हनुमान जी की स्वयंभू प्रतिमा प्रकट हुई है, यह पहला ऐसा हनुमान मंदिर है, जहां हनुमान जी की प्रतिमा दाढ़ी व मूंछ वाली है।


हनुमान धारा (चित्रकूट)
उत्तर प्रदेश में सीतापुर के पास हनुमान धारा का यह मंदिर स्थित है, यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है और यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। यहां हनुमान जी की मूर्ति के ठीक ऊपर दो कुंड हैं, जो भरे रहते हैं। इसी वजह से इसे हनुमान धारा मंदिर कहा जाता है।


हनुमानगढ़ी (अयोध्या)
अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर है। इस मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं, यहां भगवान राम ने लंका से लौटने के बाद अपने प्रिय भक्त हनुमान जी को रहने का आदेश दिया था। इसे हनुमान जी के खास मंदिरों में गिना जाता है। यहां हनुमान जी लाल रंग में विराजमान है। हनुमानगढ़ी मंदिर में एक खास 'हनुमान निशान' भी है। 


हनुमान मंदिर (प्रयागराज)
उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर है जहां हनुमान जी लेटे हुए हैं। यहां हनुमान जी की प्रतिमा लेटे हुए है, जिस वजह से इसका नाम भी लेटे हुए हनुमान मंदिर पड़ा। यहां हनुमान जी की दक्षिणाभिमुखी मूर्ति 20 फीट लम्बी है। यह धरातल से छह-सात फीट नीचे है। मान्यता है कि इनके बाएं पैर के नीचे कामदा देवी, दाएं पैर के नीचे अहिरावण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree