इस कुएं के पानी में छिपा है जुड़वा बच्चों का राज

फिरकी

Fri, 26 April 2024

Image Credit : istock
आंध्र प्रदेश में एक ऐसा कुआं है जिसका पानी पीने से जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं

 
Image Credit : istock
जिस गांव में यह कुआं है वहां के लोगों का यह दावा है कि इस कुएं का पानी पीने से महिला को जुड़वा बच्चों की प्राप्ति होती है


 
Image Credit : istock
बता दें कि जिस गांव में यह कुआं है, वहां के लोगों के 130 से भी ज्यादा जुड़वा बच्चे हैं
Image Credit : istock
इस कुएं का पानी पीने दूर-दूर से लोग आते हैं और पानी को डिब्बों में भरकर भी ले जाते हैं
Image Credit : istock
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस कुएं का पानी हमारे देश के साथ-साथ विदेश में रहने वाले लोग भी पी रहे हैं
Image Credit : istock
गांव में नल होते हुए भी इस कुएं का पानी पीते हैं, उनका मानना है कि इस पानी को पीने से कई बीमारियां ठीक होती हैं
Image Credit : istock
इस कुएं के पानी का परीक्षण विजाग और हैदराबाद कई लैब में किया जा चुका है, लेकिन उन्हें इस कुएं के पानी में ऐसी कोई खास बात नजर नहीं आई

 
Image Credit : istock

बहुत कम लोग ही इस तस्वीर में खोज सकते हैं एक नाशपाती

istock
Read Now